बहरागोड़ा प्रखण्ड में आयोजित हुई श्रम विभाग के कार्यशाला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा बहरागोड़ा प्रखण्ड सभागार में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्रमआयुक्त अरविंद कुमार उपस्थित थे। जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों अचंल अधिकारी राजाराम मुण्डा के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार श्रमिकों के लिए कई लाभकारी योजनाओं चला रही है। श्रमिकों से अपील की है कि वे सरकारी योजना से जुड़े और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें।झारखंड असंगठित कर्मकार मृत्यु, दुर्घटना सहायता योजना के अनुसार यदि किसी निबंधित असंगठित कर्मकार की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 हजार रुपए, सामान्य व दुर्घटना से मृत्यू होने पर एक लाख रुपए सहायत राशि दी जा रही है । कार्यक्रम का संचालन सत्यवान पैड़ा के द्वारा किया गया। मौके पर सभी पंचायत के मुखिया एवं मजदूर उपस्थित थे।