कदमा पुलिस ने फायरिंग मामले का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त दो अपराधी को किया गिरफ्तार , कई समान बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने बीते 8 दिसंबर की रात कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर बस्ती में हुए गोली चालन की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में कुणाल गोराई और रोशन कुमार शर्मा शामिल है. दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेडक्वार्टर डीएसपी- दो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा गोली, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. बता दें कि गोली चालन की घटना में राहुल भगत को गोली लगी थी जो फिलहाल इलाजरत है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. सिटी एसपी ने बताया कि घायल का अभियुक्त कुणाल गोराई के बीच जेल में दुश्मनी हुई थी. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है.