मुसाबनी के माहुलबेड़ा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा का उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बैंक आफ बडौदा की 65 वीं शाखा का उद्घाटन सोमवार को मुसाबनी के माहुलबेड़ा शर्मा बिल्डिंग में किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक भुवनेश्वर अंचल शिव पद नायक व क्षेत्रीय प्रमुख जमशेदपुर मनीष प्रकाश सिन्हा द्वारा से संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत इस शाखा का उद्घाटन किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैंक ऑफ बड़ौदा के संस्थापक सायाजीराव गायकवाड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन क़िया। सभी अतिथियों का शाखा प्रबंधक डोमन मुर्मू ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद अधिकारियों द्वारा पूरे बैंक का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एवं इनके द्वारा शाखा प्रबंधक को कई दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश साव,इम्पाला, मुसाबनी बाजार समिति का अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, सचिव पप्पू अली, मो इम्तियाज, मुखिया हल्याणी मुंडू, मुन्ना खान,मो मुस्तकीम,मुन्ना नायर,अनिल कुमार,हमशाल,वंशी आईच,रबिन्द्र नाथ घोष सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।