बहरागोड़ा में उत्साह के साथ किया मतदान
बहरागोड़ा | बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। सभी महिला पुरुष मतदाता अपना वोट दर्ज कराने के लिए लगातार पोलिंग सेंटर पर जा रहे थे। सभी मतदाताओं के बीच वोट देने का जोश सर चढ़कर रहा था।
बुजुर्ग महिला पुरुष अपना मतदान केंद्र संख्या 156 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चड़कमारा बहुमूल्य वोट दर्ज कराने के लिए पहुंचे।
महापर्व में अपनी-अपनी भूमिका निभाने के लिए मतदाता काफी जागरूक व उत्साहित दिखेशहर से लेकर गांव तक बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए निकले। अहले सुबह जलपान छोड़ मतदाताओं ने मतदान किया। कई मतदाता अपने परिजनों, छोटे बच्चों और पड़ोसियों के साथ मतदान को पहुंचे थे। माता-पिता के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे और मतदान केंद्र के बाहर जमकर मस्ती किया। वहीं, मतदान के बाद सोशल मीडिया पर भी मतदाताओंने अपनी-अपनी सेल्फी अपलोड कर अन्य मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की। वहीं, कई माता-पिता ऐसे भी दिखे जिन्होंने अपने बच्चों को मतदान केंद्र ले जाकर इसका महत्व समझाया। परिजनों संग पहुंचे ऐसे बच्चे मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखें।