जिले के ऑटो एवं टोटो (ई रिक्शा) चालक करेंगे मतदाताओं को जागरूक; आज इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, दुमका रोड से गांधी मैदान जामताड़ा तक टेंपो टोटो रैली के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री निरंजन कुमार ने टोटो रैली को दिखाई हरी झंडी; सभी वाहन चालकों को दिलाई मतदाता प्रतिज्ञा शपथ
निर्भीक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर अपने परिजनों संग मताधिकार का प्रयोग करें एवं अपने आस पड़ोस के लोगों भी जागरुक करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०)
◼️ *_ऑटो चालकों से बोलीं उपायुक्त-सैकड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में आपकी भूमिका अहम; मतदान में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि शत प्रतिशत हो मतदान_*
आज दिनांक 11.11.2024 को स्वीप के माध्यम से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से गांधी मैदान के बीच टेंपो – टोटो (ई रिक्शा) रैली के जरिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।
आयोजित रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी स्वीप कोषांग श्री निरंजन कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
_*लोकतंत्र का बंधन टूटे ना, एक भी मतदाता छूटे ना… – जिला निर्वाचन पदाधिकारी*_
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान देने के प्रति जागरूक करना है, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि विगत चुनाव में शहरी मतदान प्रतिशत कम रहा था। यह एक लोकतांत्रिक पर्व है, लोकतंत्र का बंधन टूटे ना एक भी मतदाता छूटे ना उद्देश्य के साथ जिले के शहरी मतदाता वोट अवश्य करें।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान सभी टेंपो टोटो चालकों सहित अन्य को निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाया। उन्होंने चालकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में आप सबों की अहम भूमिका है, इसी प्रकार मतदान में भी अपनी भूमिका को जरूर निभाइए। आप लोग स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ जरूर वोट करें। इसके अलावा यात्रियों को भी जागरूक करें कि 20 नवंबर को सब लोग पहले मतदान करें। मतदान के अधिकार से कोई भी वंचित न रहें, इसके लिए समुचित प्रयास एवं जागरूकता जरूरी है।
*वहीं इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने* लोकतंत्र में मत की ताकत से अवगत कराते हुए सभी टेंपो, टोटो चालकों से कहा कि 20 नवंबर को जिले में मतदान होना है, सभी मतदाता महिला, पुरुष, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 85 प्लस आयुवर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, यह आपका अधिकार है। आप सभी अवश्य मतदान करें।
_*इस मौके पर*_ वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति सहित स्वीप एवं सड़क सुरक्षा टीम आदि मौजूद थे।