झारखंड मे एन डी ए की सरकार बनेंगी, एन डी ए के पक्ष मे भारी समर्थन और उत्साह: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है की झारखण्ड मे एन डी ए को प्रचण्ड बहुमत मिलेंगा और झारखंड मे एन डी ए की सरकार बनेंगी।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भी है ने पिछले पांच दिनो से जमशेदपुर पूर्वी, की भाजपा प्रत्याशी श्री मती पूर्णिमा साहू, जमशेदपुर पश्चिम के एन डी ए प्रत्याशी श्री सरयू राय, पोटका की भाजपा प्रत्याशी श्री मती मीरा मुंडा, और सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी श्री चम्पाई सोरेन के पक्ष मे सघन जनसम्पर्क चलाकर इनको भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की।
श्री शुक्ल ने कहा है की जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ, और असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंता बिस्वा सरमा की चुनावी सभाओ और रोड शो मे लाखो लाख लोंग स्वत: स्फूर्त आ रहे है वह इस बात का प्रमाण है आम मतदाताओ का भारी समर्थन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व मे एन डी ए के पक्ष मे है। जिसका परिणाम इस चुनाव मे देखने को मिलेंगा।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति के भी सदस्य है ने कहा है की कोल्हान मे भी एन डी ए के पक्ष मे हवा है और एन डी ए को शानदार और आशातीत सफलता मिलेंगी।