जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज वाहन टैगिंग, डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी आदि बिंदुओं पर आहुत बैठक संपन्न
आज दिनांक 11.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त पोलिंग पार्टियों को वाहन से टैगिंग, डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी आदि जरूरी बिंदुओं पर बैठक आहूत किया गया।
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर तक लाने, पोलिंग पार्टी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र ले जाने, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशन तक लाने ले जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था के अलावा डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। बैठक में बताया गया कि डिस्पैच के दिन सभी पोलिंग पार्टियों को सुबह 5 बजे तक डिस्पैच सेंटर पहुंचना होगा। पोलिंग पार्टियों के लिए कुल 156 छोटी बड़ी बसों की व्यवस्था की गई है, सेक्टर पदाधिकारियों के लिए 91 छोटी गाड़ियों (रिजर्व में 15 वाहन अतिरिक्त) सहित मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं आदि को लाने एवं ले जाने हेतु कुल 639 ऑटो टोटो आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने समीक्षा के क्रम में वाहनों की संबंधित सेक्टर एवं मतदान केंद्र से टैगिंग आदि बिंदुओं का जायजा लेते हुए सुगम, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के निमित्त संबंधित अधिकारियों को जरूरी बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। कहा कि सभी कार्य त्रुटिरहित होने चाहिए, इसके लिए आपसी समन्वय से सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कर लें।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), ITDA निदेशक श्री जुगनू मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, भूमि उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास आनंद लांगुरी के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।