छठ में बन्ना गुप्ता ने सपत्नीक अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को दिया अर्ध्य
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता के साथ छठ के पावन अवसर पर सोनारी दोमुहानी संगम घाट पर अस्ताचलगामी और
उदीयमान सूर्य अर्ध्य दिया. उन्होंने छठी मईया से झारखंडवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. बन्ना गुप्ता कदमा, सोनारी और मानगो के विभिन्न घाटों पर गए और छठ व्रतधारियों से मिल कर उन्हें पर्व की बधाईयां दी.
*पिछले बार सिलिंडर की आग से कमल को जलाने वाले आज कहते हैं – सिलिंडर ही कमल है – बन्ना गुप्ता*
मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़ी हास्यास्पद स्थिति है. जो लोग पिछले चुनाव में सिलिंडर की आग से कमल को जलाने में लगे थे, वे लोग ही आज कहते हैं कि सिलिंडर ही कमल है. पर अब मतदाता जागरूक हो चुके हैं, वे दिग्भ्रमित नहीं होने वाले हैं. उन्हें सोनारी में भव्य छठ भी दिख रहा है. साथ ही जनता को मानगो में बनता हुआ फ्लाइ ओवर भी दिख रहा है. जमशेदपुर पश्चिमी की समझदार जनता इवीएम के क्रमांक एक पर इतनी जोर से बटन दबाएगी कि उसकी गूंज दिल्ली दरबार तक जाएगी. इस बार मतों का अंतर ही यह बात साबित कर देगा कि जमशेदपुर की जनता विकास करने वाले बन्ना गुप्ता के साथ है. जमशेदपुर की जनता मीनमेख निकालने वाले और दूसरों में दोष ढूंढने वालों को करारा जवाब देगी.
*नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का होगा आज गांधी मैदान, मानगो में संबोधन*
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और जन जन के नेता राहुल गांधी का जमशेदपुर आगमन हो रहा है. वे आज नौ नवंबर को दोपहर एक बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद मानगो गांधी मैदान में पहुंचेगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बन्ना गुप्ता ने गांधी मैदान पहुंच कर टेंट झंडा इत्यादि का जायजा लिया.
*बन्ना गुप्ता ने गुजराती समाज को दी जलाराम जयंती की शुभकामनाएं*
जलाराम जयंती के अवसर पर बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ गुजराती सनातन समाज, बिस्टुपुर पहुंचे. जहां गुजराती समाज को भक्त जलाराम बापा की जयंती की शुभकामनाएं दी और प्रसाद ग्रहण किया बन्ना गुप्ता ने सोनारी में जनसंपर्क किया और घर घर जाकर लोगों से समर्थन की अपील की