मुसाबनी की पंतजलि योग शिक्षिका आशा कुमार को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी-पतंजलि महिला योग समिति की ओर से हरिद्वार में संचालित मुख्य योग शिक्षक शिविरों की श्रृंखला के पांच दिवसीय शिविर के समापन पर मुसाबनी की योग शिक्षिका आशा कुमार को स्वामी रामदेव ने सम्मानित किया एवं उन्हें घर-घर में योग के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने का आशीर्वाद दिया। आशा कुमार के पति सुरेंद्र कुमार यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में काम करते हैं। स्वामी रामदेव के हाथों सम्मानित होने पर मुसाबनी के लोगों व उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड से लगभग 200 की संख्या में योग शिक्षक भाग लेने हरिद्वार गए थे। समापन सत्र को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने समाज में लिंगभेद समाप्त कर महिलाओं को भी सम्मान दिया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को राष्ट्र निर्माण की भूमिका में अहम बताया। योगगुरु स्वामी रामदेव पतंजलि महिला योग समिति की ओर से संचालित मुख्य योग शिक्षक शिविरों की श्रृंखला के पांच दिवसीय शिविर के समापन पर बोल रहे था। उन्होंने कहा कि शिविर पूरे विश्व में योग की अलख जगाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। महिला शिविर का संचालन महिला पतंजलि योग समिति की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी आचार्या देवप्रिया ने किया। इसमें झारखंड के जिला प्रभारी सुधा झा के नेतृत्व जिले से दर्जनों योग शिक्षिकाओं की टीम हरिद्वार गई थी ।