आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने तथा अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आज दिनांक 26.05.2023 को जामताड़ा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।

*बैठक के दौरान विभागवार हुई योजनाओं की समीक्षा; शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिए गए कई अहम निर्देश*
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत खनन, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, कल्याण, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, मत्स्य, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहकारिता, मनरेगा, विद्युत, नगर पंचायत, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, गव्य विकास, पंचायती राज, विद्युत आपूर्ति, श्रम नियोजन एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करें, योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन को रोकने, बालू घाटों की नीलामी एवं डीएमएफटी फंड की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं राजस्व निबंधन एवं भूमि विभाग, अधिगृहित भूमि का नामांकन, विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण, भू अर्जन से संबंधित, जीएम लैंड का सत्यापन, दाखिल खारिज आदि कार्यों की समीक्षा कर उचित निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग के अंतर्गत एनएफएसए के अंतर्गत राशन वितरण, धोती साड़ी वितरण, अवैध राशन कार्ड की जांच कर छटनी, ग्रीन कार्ड की स्थिति एवं पेट्रोल सब्सिडी योजना की स्थिति आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया।
इसके अतिरिक्त श्रम नियोजन विभाग के अंतर्गत ई श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों का निबंधन, प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय नियोजन नीति की समीक्षा की।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने 15 वें वित्त आइ कार्यान्वित योजना, आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली। वहीं कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, छात्रवास मरम्मती/जीर्णोद्धार, छात्रवृति, बिरसा आवास, आदिवासी संस्कृति कला केंद्र, जाहेर स्थान, पशुधन योजना आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।