वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०) की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति का आहूत बैठक संपन्न
पर्यावरण संरक्षण के दिशा में समीक्षा क्रम में दिए गए कई अहम दिशा निर्देश

पर्यावरण संरक्षण में सबकी सहभागिता जरूरी- वन प्रमंडल पदाधिकारी

आज दिनांक 26.05.2023 को समाहरणालय सभागार में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०) की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं यथा नगर निकाय क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम एवं कचरे के उठाव एवं सही से निस्तारण सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया गया।
*पर्यावरण प्लान की हुई समीक्षा, मिशन लाइफ के तहत लाइफ फॉर एन्वायरमेंट अपनाने हेतु किया गया अपील*
बैठक को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जिला पर्यावरण प्लान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन लाइफ की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका महत्व ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ से है, यानी ऐसी जीवनशैली को अपनाना और बढ़ावा देना, जो पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए।
आज के इस तकनीक और विज्ञान के युग में पर्यावरण का अत्यधिक दोहन होने के कारण जलवायु भी अनियमित होकर अत्यधिक गर्मी, अल्पवृष्टि का सामना करना पड़ रहा है जो की बेहद चिंताजनक है।
वहीं बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों एवं उपायों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है।उन्होंने अपील किया कि अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु अनुकूल जीवन शैली अपनाएं।
आगे कहा कि मिशन लाइफ के तहत सततशील जीवनशैली से संबंधित 75 कदमों को 7 श्रेणियों के तहत सूचीबद्ध किया गया है। जिनमे ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का कम उपयोग, टिकाऊ खाद्य प्रणाली, अपशिष्ट में कमी, स्वस्थ जीवन शैली अपनाना और ई-कचरा प्रबंधन शामिल हैं। मिशन लाइफ एक अभियान के रूप में इन पर्यावरणीय क़दमों के अनुरूप रोजाना स्वस्थ जीवनशैली की तरफ बदलाव को प्रेरित करेगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने मिशन लाइफ के फायदों पर जोर देते हुए कहा कि यह धरती की सुरक्षा के लिए लोगों की शक्तियों को जोड़ता है और उन्हें इसका बेहतर तरीके से उपयोग करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि मिशन लाईफ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को लोकतांत्रिक बनाता है, जिसमें हर कोई अपनी क्षमता के भीतर योगदान दे सकता है। उन्होंने पर्यावरण की वर्तमान अवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर समय रहते अगर इसका समाधान नहीं निकला तो आने वाले समय में बहुत भयावह परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।
इसके अलावा बैठक में समिति द्वारा नगर निकाय क्षेत्रों में ससमय साफ-सफाई, कचरा उठाव, डंपिंग, नाली की सफाई आदि को सुव्यस्थित तरीके से निष्पादन का निर्देश दिया।
वहीं जिले में मेडिकल कचरा के उचित प्रबंधन, मेडिकल अपशिष्टों का निस्तारण, भस्मीकरण आदि लेकर उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं जिला स्तरीय पर्यावरण समिति के सदस्यों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से पुनः अवगत कराया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय, कार्यपालक अभियंता श्री राहुल प्रियदर्शी, लिपिक श्री निशांत गौरव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।