बिरसानगर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार मोटरसाइकिल भी बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चंदन रजक के के शिकायत पर बिरसा नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सागर कर्मकार बसंती समद और सोनू मुखी को हिलटॉप स्कूल के पास से गिरफ्तार किया अपराधियों ने कराई से पूछताछ के बाद अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड में चोरी गए मोटरसाइकिल को बरामद करवाया अपराधियों निशान दही पर दो मोटर साइकिल बरामद किया गया पुलिस ने सभी अपराधियों को भेजा जेल
ये भी पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी केस में जेल जा चुके है। अभियुक्त सागर कर्मकार का भी अपराधी की इतिहास रहा है।