“भाजपा ने झारखंड को लूटा, अब विकास की राजनीति से बौखला गई है” – डॉ. इरफान अंसारी
“हमारा लक्ष्य सभी का विकास और सम्मान, भाजपा की राजनीति अब नहीं चलेगी” – मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
“विकास की यह सड़क आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ेगी” – मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
“सड़कों का जाल बिछाकर हम झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं” – डॉ. इरफान अंसारी
सपनों को मिली मंज़िल:डॉ इरफान अंसारी
रानीटांड से कुर्वा तक 4 किमी सड़क का ऐतिहासिक शिलान्यास: वर्षों की आस पूरी, विकास की नई राह
कर्मा पर्व पर ग्रामीणों को मिला तोहफा: मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया बहुप्रतीक्षित सड़क का शिलान्यास
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कर्माटांड़, 14 सितम्बर 2024: कर्मा पर्व के शुभ अवसर पर आज कर्माटांड़ प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र रानीटांड से कुर्वा तक 4 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा किया गया। मौके पर मंत्री जी ने अपने वरिष्ठ कांग्रेसी और सक्रिय कार्यकर्ता सरकार बसकी के हाथों से फीता कटवा कर किया। वर्षों से ग्रामीणों की एक प्रमुख मांग रही इस सड़क का निर्माण कार्य मंत्री जी के विशेष प्रयासों से आरंभ हुआ, जिससे क्षेत्र के लोगों में अत्यधिक खुशी की लहर है।
सड़क निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं से लादकर “जिंदाबाद” के नारों के साथ मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
मंत्री जी ने इस ऐतिहासिक मौके पर कहा, “यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसकी वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करना मेरे लिए गर्व की बात है। आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है और लोग विकास का अनुभव कर रहे हैं। यह सड़क आदिवासी समुदाय के लिए एक नई शुरुआत है, जिससे वे मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।”
अपने संबोधन में मंत्री जी ने विपक्षी भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने झारखंड के विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी, बल्कि हमेशा राज्य को लूटने का काम किया। हमारी सरकार, हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में, आदिवासी और मूलवासी समुदाय के विकास और उनकी पहचान को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “भाजपा ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है, और अब जब हम विकास से जोड़ने का काम कर रहे हैं, तो वे बौखला गए हैं। हमारी सरकार सड़कों का जाल बिछाकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। यह सड़क आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ेगी और उनके सपनों को मंज़िल तक पहुंचाएगी। हमारा लक्ष्य सभी का विकास और सम्मान है, और भाजपा की नकारात्मक राजनीति अब झारखंड में नहीं चलेगी।”
मंत्री जी ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी सरकार महिलाओं और बहनों के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं चला रही है, जिनमें सम्मान राशि का वितरण शामिल है। उन्होंने कर्मा पर्व के मौके पर अपनी बहनों को वस्त्र उपहार स्वरूप देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। “सड़क निर्माण से हमारा जीवन आसान होगा, और विकास की इस नई लकीर ने हमारी उम्मीदों को और बल दिया है,” ग्रामीणों ने उत्साहित होकर कहा।
मंत्री जी ने कर्मा पर्व के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और विशेष रूप से महिलाओं को उपहार वितरित किया। उनके इस कदम से स्थानीय निवासियों ने प्रसन्न होकर मंत्री जी के दीर्घायु और उन्नति की कामना की।
इस सड़क का निर्माण आदिवासी बहुल क्षेत्रों को राज्य की मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है, जो न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक होगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देगा।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेश शाह सरकार बास्की तुम्बा सोरेन हीरालाल मरांडी देवा बास्की मानिक बास्की हराधन भंडारी संजय यादव रघुबीर महतो बीरेंद्र सिंह मती हेम्ब्रम सुकूमनी सोरेन पार्वती टुडू खेतोली बास्की दुलारी देवी बीरबल अंसारी शफ़ाकत अंसारी रब्बुल अंसारी मुबारक अंसारी सकुर अंसारी कयूम अंसारी सरफराज अंसारी अशरफ अंसारी शहाबुद्दीन अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।