अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों ने आदित्यपुर थाना के नए प्रभारी राजीव कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना के नए प्रभारी सह आरक्षी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह का सरायकेला अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में अंग वस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मौके पर पंचायत परिषद के सदस्यों द्वारा थाना प्रभारी के कार्यों की बेहद सराहना की गई। वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह द्वारा तमाम युवाओं से यह वादा किया गया की आदित्यपुर को किसी भी हाल में क्राइम फ्री बनाना मेरा उद्देश्य है। स्वागतकर्ताओं में सरायकेला अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम, जिला उपाध्यक्ष दीपक महतो, आकाश यादव, अशोक यादव, आशुतोष एवं अन्य लोग मौजूद थे।