भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा राँची में पुलिसबल पर पत्थरबाज़ी निंदनीय : काशिफ़ रज़ा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रांची के मोरहाबादी मैदान में राजनीतिक दल ‘भाजपा’ के बैनर तले ‘भाजयुमो’ की आक्रोश रैली के दौरान ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम को सुरक्षा प्रदान करने की ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव कर देते हैं, जिससे दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूपये से घायल हो गए, ये स्थिति पूरी तरह प्रजातंत्र को राजशाही में परिवर्तित करने का मानो प्रयोग है!
तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में बुरी तरह से विफल रही है!
काशिफ रज़ा ने आगे बताया कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री अपने भाषणों में मुसलमानो, सिखों और किसानों को उनके कपड़ों से पहचानने की बात करते हैं वही जब उनके पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता गुंडागर्दी करते हैं