जलाभिषेक के लिए मुसाबनी से कांवड़ियों का जत्था बाबा धाम रवाना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी : जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष के साथ मुसाबनी शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम(देवघऱ) के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों का जत्था समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद के नेतृत्व में बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। जहां से शिव भक्त उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवर में गंगा जल भरकर 105 किमी की यात्रा कर बाबा धाम देवघर पहुंच कर अपने आराध्य बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों ने कहा कि इस बार और उत्साह के साथ जल चढ़ाने के लिए वे लोग रवाना हो रहे हैं कांवड़ यात्रा में शामिल सदस्यों ने कहा कि मुसाबनी में सुख समृद्धि एवं शांति व्यवस्था हमेशा कायम रहे, इसे लेकर भोलेनाथ से वे प्रार्थना करेंगे। देवघर रवाना होने वाले कांवरियों में मुख्य रूप से शत्रुघ्न प्रसाद,अनिल भगत,
सुनील भगत,जयदेव दास, बुद्धू,संतोष, सुरेश पातर,ज्ञानेश्वर कुमार सिंह,
विश्वजीत पांडा,अनुराग भगत,शिवदास,
सुमित आदि शामिल थे।