उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य संरचना अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
स्वास्थ्य संरचना हेतू सुकृत योजनाओं का समीक्षा कर, लंबित कार्यों में तेजी लाने तथा गुणवता का विशेष ध्यान रखकर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के दिए गए निर्देश
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य संरचना अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्र में सुकृत योजनाओं की प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया। जिले के विभिन्न क्षेत्र में CHC, BPHU, PAHL, HAC तथा चावलिबासा में 50 बैडेड हॉस्पिटल निर्माण कार्य का समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों में सुधारात्मक तेजी लाने तथा ऐसी स्वीकृत योजनाएं जिनमे अब तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ है उनमे यथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त में विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना अंतर्गत कार्यरत एजेंसी/वेंडर के साथ नियमित समीक्षा करें, कार्य स्थल का निरिक्षण कर कार्य की गुणवाता तथा कार्य में आने वाली समस्याओं समाधान की दिशा में कार्य करें ताकि योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कर लोगों को योजनाओं की उद्देश्यों का लाभ ससमय दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता न हो, निर्धारित मानक के अनुरूप सामग्रियों का उपयोग हो यह सुनिश्चित करें।