महिला संसद सत्र आने वाले दिनों में राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा: डॉ कविता परमार
जमशेदपुर के केनालाइट होटल में मिशन ब्लू फाउंडेशन और नेचर संस्था के तत्वाधान में महिला संसद सत्र, एल्यूमिनाई मिट का आयोजन किया गया था। चारों चर्चाओं का विषय अलग अलग था।
इस चर्चा में बतौर अतिथि वक्ता जिला पार्षद सह नेचर संस्था की संरक्षक डॉ कविता परमार, मंजीत सिंह और तीन युवा प्रतिभागी मौजूद थे। यहां वर्तमान समय में जो जलवायु में परिवर्तन हो रहा है उसके कारण और उससे होने वाली समस्याओं के साथ साथ उसके समाधान पर एक विशेष चर्चा हुई।
चौथे सामुहिक चर्चा का विषय था “Global Warming” इस चर्चा में बतौर अतिथि वक्ता डॉ मंजू सिंह, तीर्थ नाथ आकाश, पत्रकार और तीन युवा प्रतिभागी मौजूद थे। जिस तरीके से पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है। हम उसके रोकथाम के लिए कैसे खुद को तैयार कर सकते हैं इस पर बातचीत हुई।
अपने वक्तव्य में डॉ कविता परमार ने कहा कि यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा।
कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान यह घोषणा हुई की जल्द ही लोकसभा का प्रारूप बनाया जाएगा जिसमें पूरे देश से युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
आज के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।