जो भी आंगनवाड़ी भवन बन रहे हैं, उसमें अनिवार्य रूप से पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें – उपायुक्त
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग/ सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा की विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें। वहीं उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें। उन्होंने भवन विहिन आंगनवाड़ी केंद्रों की जानकारी ली एवं निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन में अनिवार्य रूप से पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों में गर्भवती महिला, धात्री महिला, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों आदि की समीक्षा की गई, जिसमें कुल लक्ष्य के विरुद्ध प्रविष्टि किए गए आवेदनों की समीक्षा की गई तथा शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के पदों, भुगतान आदि को लेकर जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*सामाजिक सुरक्षा पेंशन की हुई समीक्षा*
उपायुक्त ने इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा कर पेंशनधारियों को पेंशन राशि आदि के भुगतान की समीक्षा किया गया। जिसमे बताया गया कि कुल 123156 लाभुक हैं, जिनमे से 119103 का आधार है, शेष 4053 का आधार गैप है। जबकि 5596 का मोबाइल नंबर गैप है। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए उक्त गैप को सही करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बताया गया कि कुल 3769 अयोग्य पेंशनधारियों को पोर्टल से डिलेशन की कार्रवाई की गई है।
*जिला पोषण टास्क फोर्स में दिए गए अहम निर्देश*
उपायुक्त के द्वारा जिला पोषण टास्क फोर्स की आहूत बैठक में पोषण संबंधित जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों यथा रूटीन टीकाकरण, जननी सुरक्षा, मिशन परिवार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, चाइल्ड न्यूट्रीशन, सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन, आंगनवाड़ी एनरोलमेंट, मैटरनल न्यूट्रीशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनवाड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि सही पोषण नही मिलने के कारण बच्चों में बाल मृत्यु, महिलाओं में एनीमिया, बच्चों में सुखा रोग, अल्प वजन, बौनेपन जैसे समस्या से अधिक ग्रसित हैं खास कर के ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक गंभीर है। उन्होंने पोषण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बच्चों एवं महिलाओं के पोषण विकास को लेकर किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को सही समय पर सभी जरूरी टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें साथ विटामिन ए सहित अन्य जरूरी डोज समय पर दें ताकि उनका समुचित विकास हो सके एवं वे कुपोषण का शिकार न बनें। इस दौरान उन्होंने कुपोषण सेंटर में भर्ती किए गए बच्चो की जानकारी लेते हुए, निर्देश दिया की परस्पर समन्वय से कार्य करें एवं जामताड़ा को कुपोषण मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, LDM श्री राजेश कुमार संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे।