उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने अग्निशामक कार्यालय के समीप पुराने जर्जर केंद्रीय पुस्तकालय स्थल का निरीक्षण किया
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अग्निशामक कार्यालय के समीप पुराने जर्जर केंद्रीय पुस्तकालय स्थल का निरीक्षण किया।
*निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड से इस भवन का जीर्णोद्धार कर केंद्रीय पुस्तकालय को पुनः चालू किया जायेगा।*
*ज्ञातव्य हो कि उक्त भवन में पूर्व में नवोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा था एवं काफी समय यह भवन अनुपयोगी एवं जर्जर हालत में है।*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।