घाटशिला कॉलेज में नशा मुक्ति पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 98 छात्रों ने लिया हिस्सा
तुलसी धीवर के पोस्टर को मिला प्रथम स्थान
घाटशिला कॉलेज में नशा मुक्त समाज के निर्माण एवं युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने को लेकर आठ दिवसीय जागरूकता अभियान जारी है। इस अभियान के दूसरे दिन नशा मुक्ति पर केंद्रित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 98 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर इंदल पासवान, प्रोफेसर महेश्वर प्रमाणिक, प्रोफेसर सोमा सिंह, डॉक्टर कन्हाई बारिक एवं डॉक्टर कंचन सिंहा ने पुरस्कार के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का चयन किया।
इनमें तुलसी धीवर के पोस्टर को प्रथम स्थान, प्रीति किरण एक्का को द्वितीय एवं लिपिंका जामुदा को तृतीय स्थान मिला। जबकि सचिन साव, दीप्ति गोप, क्रांति मिश्रा, करण मुर्मू, संगीता मुर्मू, बस्ता बेसरा एवं किरण कुमारी के पोस्टर को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित तुलसी धीवर ने अपने पोस्ट में फेफड़े का दो हिस्सा बनाया, जिसमें एक फेफड़ा मादक पदार्थ के सेवन से प्रभावित होकर पूरी तरह कमजोर और काला पड़ गया। वहीं दूसरा फेफड़ा जो किसी तरह के मादक पदार्थों का सेवन नहीं करता, वह पूरी तरह चमकदार और स्वस्थ है। इसके साथ उन्होंने नशा मुक्ति के स्लोगन को भी दर्शाया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि चित्रकला करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति पर बनाए गए सभी पोस्टर में से 10 चयनित विद्यार्थियों को 26 जून को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा तथा इन सभी पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।