जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाया मतदाता शपथ
राष्ट्र संवाद/संवाददाता
जामताड़ा: लोकसभा आम चुनाव 2024 में सबों की सामूहिक भागीदारी हो सभी लोग मतदान करें, शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। इस हेतु आज जिला से लेकर प्रखंड तक के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वीप के तहत मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय द्वारा आज 24.05.2024 को समाहरणालय सभागार में अधिकारियों एवं कर्मियों के संग मतदाता शपथ लिया गया। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य ने शपथ लिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा ने सभी जिलेवासी से अपील कर कहा कि सभी मतदाता सजग होकर 01 जून को अवश्य मतदान करें, यह हमारा दायित्व ही नहीं अपितु अधिकार भी है। हमारा उद्देश्य है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए सभी लोग आगे आएं एवं सपरिवार वोट करने जाएं।
वहीं जिले के कार्यालयों में स्थापना शाखा, परिवहन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मंडल कारा सहित अन्य सभी कार्यालयों सहित अनुमंडल सहित सभी प्रखंड स्तर के कार्यालयों में संबंधित कार्यालय प्रधान में द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया।