जामा के ग्रामीणों ने कहा वोट का करेंगे बहिष्कार,कहा रोड नहीं तो वोट नहीं
धनंजय कुमार सिंह|राष्ट्र संवाद
जामा/दुमका: दुमका जिला के जामा प्रखंड अंतर्गत तपसी पंचायत के करैहिया, अगोईया और बहिता गांव की सैकड़ो ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.. ग्रामीणों के विरोध का मुख्य कारण है गांव में सड़क का निर्माण ना हो पाना ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कई वर्षों से गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं मगर कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी बातों को नहीं सुनते हैं चुनाव के समय वे लोग वोट तो मांगने जरूर आते हैं तब हम लोग अपनी समस्याओं को उनके समक्ष भी रखते हैं गांव में सड़क नहीं होने के कारण हम लोगों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है .. दिव्यांग रोगियों और गर्भवती महिलाओं को खाट के बहंगी में लेटाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है.. स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.. बरसात के दिनों में आने-जाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन तमाम समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष हम लोगों ने कई बार रखा था मगर वे लोग सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं.. और हम लोगों से वोट ले लेते हैं इसीलिए आज हम सभी ग्राम वासियों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अगर सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे यहां कुल 2100 वोटर हैं जो अब किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं को वोट नहीं देंगे जब तक गांव में सड़क नहीं बनवा दिया जाए… ग्रामीणों ने आगे कहा कि गांव में समस्या तो बहुत सारी है कई ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है गांव में चापाकल की कमी होने के कारण वे लोग को कई किलोमीटर दूर जाकर नदी और पोखरों से पानी लाकर पीते है .. मगर ग्रामीणों ने इन सभी समस्याओं को दरकिनार करते हुए कहा कि हम लोगों की सबसे पहली मांग है कि सड़क का निर्माण कराया जाए अगर निर्माण नहीं किया जाएगा तो हम लोग किसी भी राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं डालेंगे.. गांव में अच्छी सड़क नहीं होने के कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो गए हैं मगर इसका भी सूद लेने कोई नहीं आता।