सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर के बरकानी गांव के 441 वोटरों ने गांव में पक्की सड़क की माँग को लेकर किया वोट बहिष्कार
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर प्रखण्ड के बरकानी गांव के 441 वोटरों ने आज गांव में पक्की सड़क की माँग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया। इस बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा। चक्रधरपुर की एसडीओ ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों घंटों समझाया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। एसडीओ ने ग्रामीणों सड़क का डीपीआर भी दिखाया, इसके बावजूद ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया।