सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बाजारों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लौहनगरी के प्रमुख बाजारों में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर व्यापारियों को जागरूक किया। सभी से चुनाव के इस महापर्व में भागीदारी की अपील की गई। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता दिखायें।
जमशेदपुर के बाजार- साकची, बिस्टुपुर, जुगसलाई, सोनारी, परसुडीह में व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर मतदाता जागरूकता पोस्टर लगा कर, व्यापारियों के कार पर स्टिकर चिपकाकर जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान में मुख्यरूप से सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मखानी, सुरेश शर्मा लिप्पू , विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, को-कॉप्ट सदस्य संदीप मुरारका, पवन नरेडी, प्रीतम जैन, बबलू अग्रवाल, दीपक चेतानी, अश्विन अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, सन्नी संघी, रिशव चेतानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भालूबासा में पिछले 3 वर्षो से बड़े धूमधाम से गुड्डा-गुड्डी की शादी का जश्न मनाया जा रहा हैभालूबासा में पिछले 3 वर्षो से बड़े धूमधाम से गुड्डा-गुड्डी की शादी का जश्न मनाया जा रहा है
जमशेदपुर: हमारे समाज में एक ऐसी भी परंपरा है, जहां गुड्डा गुड्डी की शादी धूम-धाम से रचाई जाती है। आप बचपन में इससे खेलते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ी समाज में इसे एक परंपरा के रूप में मनाया जाता है। इस आधुनिक युग में भी समाज के लोग अपनी इस परंपरा को निभा रहे हैं। इसी के तहत जमशेदपुर के भालूबासा में पिछले 3 वर्षो से बड़े धूमधाम से गुड्डा-गुड्डी की शादी का जश्न मनाया जा रहा है। इसमे समाज के सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे शामिल होते हैं।
गुड्डा-गुड्डी की शादी वास्तविक शादी की तरह पूरे विधि विधान के साथ किया जाता। 2 दिन के इस कार्यक्रम में मटकोर, हल्दी लेपन, बारात का स्वागत, मंडप में मंत्रोचारण के बीच शादी की रस्में और फिर विदाई गीत के बीच सभी के रोते हुए बेटी को विदाई देने की परंपरा निभाई जाती है। वहीं इन दो दिनों के कार्यक्रम में सभी के लिए भोज की भी व्यवस्था की जाती है। एकबारगी देखने पर आपको ऐसा प्रतीत होगा कि कोई असली शादी हो रही है।