जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा अनिमेष नैथानी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस का हुआ आयोजन
*निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न तिथियों एवं अब तक की हुई तैयारियों से मीडिया को कराया अवगत*
*उपायुक्त ने सभी मीडिया से मैं भी इलेक्शन एंबेसडर अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने हेतु किया अपील*
आज दिनांक 07.05.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त अब तक की तैयारियों एवं महत्वपूर्ण तिथियों से अवगत कराया गया।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 02- दुमका(अ.ज.जा) के लिए नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि 07.05.2024 है एवं नाम निर्देशन के अंतिम तिथि 14.05.2024 है।नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024 है। नाम वापसी की तिथि-17.05.2024 है। मतदान की तिथि-01.06.2024 है। मतगणना की तिथि-04.06.2024 है।
उन्होंने मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कुल 762 पोलिंग बूथ है। मतदाताओं की संख्या बताते हुए उन्होंने कहा कि 08 नाला विधानसभा में 124316 पुरुष मतदाता, तो 119455 महिला मतदाता, कुल 243771 मतदाता हैं।
वहीं 09 जामताड़ा में 161206 पुरुष एवं 155522 महिला मतदाता साथ ही ट्रांस जेंडर 03 कुल 316731 मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु विभिन्न प्रकार की जरूरी सुविधाओं रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधाएं आदि की व्यवस्था रहेगी। बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को आयोग के निर्देश पर आने और ले जाने के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा की निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के निमित्त कुल 17 कोषांगों यथा कार्मिक, प्रशिक्षण, सामग्री, वाहन, सूचना एवं तकनीकी, स्वीप, विधि व्यवस्था, ईवीएम, एमसीसी, निर्वाचन व्यय, बैलेट पेपर, मीडिया, मतदाता सूची, हेल्पलाइन, प्रेक्षक, निर्वाचन एवं कम्युनिकेशन एवं कल्याण कोषांग का गठन किया गया है एवं सभी कोषांग सुचारू रूप से क्रियाशील हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने आचार संहिता, विधि व्यवस्था, जिले में सुरक्षा बलों, बैन ऑन एग्जिट पोल, शुष्क दिवस, कंप्यूटर, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत कोषांग के अलावा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं एफएसटी द्वारा जब्त राशि आदि की जानकारी दी।
उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग करें। वहीं आज संध्या 6 से 8 बजे तक चलने वाले सोशल मीडिया महाअभियान मैं भी इलेक्शन एंबेसडर में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु अपील किया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिला प्रशासन जामताड़ा निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कला नाथ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।