गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत 12 अभ्यर्थियों ने खरीदा नामांकन पत्र
निजाम खान
गोड्डा:गोड्डा लोकसभा संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के पहले दिन मंगलवार को नाम निर्देशन के लिए कुल 12 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। जबकि दो अभ्यर्थी ने निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।वहीं नामांकन पत्र खरीदने वालों में अरुण कुमार तथा निलेश कुमार गुप्ता,डॉ० कंचनया रंगय्या, अजीत कुमार मांझी, निशिकांत दुबे,टिपलाल साह,रामेश्वर मंडल, ब्रजकिशोर पंडित,उदय शंकर खवाड़े,केतन कुमार, अनूप कुमार।वहीं नाम दाखिल करने वाले अभ्यर्थी का नाम साहिबगंज जिला के केतन कुमार, पार्टी का नाम राइट टू रिकॉल पार्टी और गोड्डा जिला के अनूप कुमार,पार्टी का नाम प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया है।