डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय मिहिजाम का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया
मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता,विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार,अध्यक्ष विद्या सागर तथा ट्रस्ट की महिला सदस्या साधना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेंद्र सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
ताइक्वांडो नृत्य में विशाल ,आदित्य ,युवराज तेजस्वी, पुकार ,संजना, मीनू और त्रिशिका ने मनमोहक नृत्य कर अपनी वाहवाही बटोरी।विद्यालय की छात्रा संध्या ,रेशम आराध्या ,रागिनी ,रोशनी ,रवि आदित्य, वर्षा और स्मृति ने मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
मिहिजाम नगर पारिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर नागेंद्र सिन्हा जैसे व्यक्ति बिरले ही मिलते हैं।उन्होंने अपनी गाढी कमाई से मिहिजाम की जनता के लिए विद्यालय की स्थापना की है जिसके कारण मिहिजाम के बच्चे अँग्रेजी माध्यम में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय को सरकार द्वारा यूडायस कोड मिल चुका है। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के मनोहारी नृत्य पर बच्चों ,अभिभावकों, शिक्षिकाओ और प्राचार्या को धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय की शिक्षिकाओं ने यह दिखा दिया है कि महिलाएं किसी संस्था को स्वयं संचालन कर अच्छे से अपनी जिम्मेदारी निभा सकती है। डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय इसका उदाहरण है।उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों पर समय देने का अनुरोध किया। तथा शिक्षिकाओं से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की। ट्रस्टके अध्यक्ष विद्यासागर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। बच्चे माता के प्यार और पिता के देखभाल में सब कुछ सीखते हैं । शिक्षक बच्चों को सीखने में उत्प्रेरक का काम करते हैं। उन्होंने अभिभावकों की भरपूर उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों के बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्राचार्या और शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। सत्र 2023 -24 के लिए विभिन्न श्रेणियां में अब्बल आए बच्चों को प्राचार्या चंदा मिश्रा और शिक्षिकाओं ने पुरस्कृत किया गया । डॉ नागेन्द्र सिन्हा ट्रस्ट के द्वारा प्राचार्या और विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर श्री कांत पांडे, ओमप्रकाश ठाकुर ,ओमप्रकाश चौबे ,वरिष्ठ शिक्षिका शिक्षिका बबीता कुमारी ,उप प्राचार्या सीमा राऊत, शिक्षिका नीतू ठाकुर,निकिता वर्मा ,गणित शिक्षिका बबीता कुमारी,अनिता कुमारी, नृत्य सह नर्सरी शिक्षिका सीमा कुमारी, शिक्षिका निशा मिश्रा ,अंकित बर्मन, खुशबू लता, रिया शर्मा ,ऑफिस क्लर्क श्वेता वर्मा ,कर्मी संजू देवी और रीतू देवी सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंकित बर्मन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या चंदा मिश्रा ने किया।