लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आज न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा सामग्री कोषांग के सभी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा
आज दिनांक 16.04.2024 को न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में सामग्री कोषांग के कर्मियों को लोकसभा आम चुनाव के निमित्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने निरीक्षण कर जायजा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी को संबोधित करते हुए उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना किसी लापरवाही के कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश।
वहीं प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष, गोपनीय एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में विभिन्न सामग्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पीपीटी के माध्यम से सभी को आगामी चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। बताया गया कि मतदान के लिए सामग्रियों को पांच कैटेगरी में बांटा गया है (१) EVM paper (2) एस्क्रटनी पेपर (३) सावधिक पेपर(४) असावधिक पेपर (५) अन्य प्रपत्र कुछ आवश्यक सामग्री है, जिसका रिकॉर्ड कोषांग को रजिस्टर में संधारित कर लेना चाहिए। पेपर सील, स्पोशल टैग, पीठासीन अधिकारी की डायरी तथा टेंडर बैलेट पेपर। चुनाव कार्य को आप गंभीरता से लेंगे, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रशिक्षण में चुनाव कराने की वैधानिक प्रक्रिया को समझ बूझ लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। । पालिटेक्निक कालेज पाथरचपड़ा में चल रहे प्रशिक्षण में स्थापित सेल्फी पोज मे कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने अपनी फोटो भी खिंचवाई तथा चुनाव निष्पक्ष, गोपनीय कराने की शपथ ली। मुख्य प्रशिक्षक सैयद इमाम ने बताया कि चुनाव में संलग्न सभी मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करना है।
इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी कार्य सम्पन्न कराने हेतु विस्तार से बताया गया।
*इस मौके पर* अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि के अलावा मुख्य मास्टर प्रशिक्षक, सैय्यद मो इमाम, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद राम, अशोक चौधरीर, जितेन्द्र कुमार, राजेश मराण्डी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
*===================*
*”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर करेंगे हम”*
*===================*
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
*टीम पीआरडी जामताड़ा*