जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने इलेक्शन मस्कट आईभाई को किया लॉन्च
इलेक्शन मस्कट आई-भाई करेगा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक
आज दिनांक 06.04 2024 को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरुक करने हेतु इलेक्शन *मस्कट iBhai* को लॉन्च किया।
मस्कट को लॉन्च करने के उपरांत उपायुक्त सहित वरीय पदाधिकारियों ने आई भाई के साथ फोटो खिंचवाया।
मस्कट आई भाई को लॉन्च करने के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि यह चुनाव मस्कट आई भाई जिले के शहरी क्षेत्रों के चौक चौराहों, शॉपिंग मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मतदाताओं को 01 जून 2024 को मतदान हेतु जागरूक करेगा। हमारा उद्देश्य है जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले के युवा मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा मतदान के दिन सबसे पहले जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि जन-जागरूकता लाने को लेकर जागरूकता-अभियान के मस्कट ‘i-Bhai’का लांच किया गया है। स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा बनें।
*इस अवसर पर* परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार मिश्रा, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के अलावा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।