कुंडहित: BLO तथा BLO S के साथ बैठक जिसमे मूलभूत सुविधा ASD (अब्सेंट शिफ्टेड डेथ) वोटर का पहचान करना 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता तथा गंभीर रूप से दिव्यांग मतदाता जो वास्तविक रूप से चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ है को प्रपत्र 12 D के माध्यम से उनके घर पर ही मतदान कराया जाएगा, जिसके लिए सभी बीएलओ को प्रपत्र एवं पंजी उपलब्ध कराया गया, मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा गया।
थीम बेस्ड मतदान केंद्र एवं क्रिटिकल तथा वुलनरेबल मतदान केंद्र के विषय में बताया गया साथ ही बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से लोगों के बीच चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।।।