जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्राओं के द्वारा स्वीप के तहत मतदाताओं के जागरूकता हेतु किया गया कार्यक्रम
छात्राओं ने विद्यालय में नाटक का मंचन कर वोटिंग के प्रति किया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 20.03.2024 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वीप के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदान हमारा अधिकार है, सभी मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसी उद्देश्य के साथ विद्यालय की छात्राओं ने पहले पोस्टर आदि के जरिए जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया एवं इसके उपरांत मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर किस प्रकार वोटिंग होती है, कैसे मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी इस कार्य को सम्पन्न करते हैं, इसके नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिसमे विद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर छात्राओं को बताया गया आप लोग अपने अभिभावकों को भी घर जाकर मतदान के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के अलावा शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आदि मौजूद थे।