झारखंड सरकार ग्रीन कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने में फेल…..कवलजीत सिंह…………. झारखंड में 15 नवंबर 2020 को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बड़े ही तामझाम के साथ ग्रीन कार्ड योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत ऐसे परिवारों को 1 रुपए में 5 किलो चावल देने की बात की गई. मगर हकीकत यह है पिछले कई महीनों से झारखंड के लगभग ऐसे 15 से 16 लाख कार्डधारियों को चावल नसीब नहीं हो रहा हैं, आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय सचिव कवलजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित लोगों को राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में ग्रीन कार्ड योजना की शुरुआत हुई. लेकिन दूसरी योजनाओं की तरह इसकी हालत भी खस्ता हैं, अभी वर्तमान में जून 2023 का राशन गरीबों को दिया गया है इसका मतलब लगभग 9 महीने का राशन अभी भी नहीं दिया गया है ,राज्य मे यह योजना पूरी तरह विफल है और कहीं ना कहीं गरीबों को सिर्फ घोषणाओं की घूट्टी पिलाने का काम राज्य सरकार कर रही है .खाद्य आपूर्ति मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जब सरकार के पास राशन ही उपलब्ध नहीं है तो फिर ऐसे राशन कार्ड बनाने की जरूरत ही क्या है?*