रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2k24 के प्रतिभागियों को प्रबंधन द्वारा किया गया पुरस्कृत
_______________________________
विगत दिनों रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिवसीय एनुएल स्पोर्ट्स मीट 2K24 दिनांक 15 मार्च और 16 मार्च को आयोजित किया था । इस खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज आयोजित किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में एजुकेशन,डिग्री और नर्सिंग के छात्र और छात्राओं के लिए कबड्डी, जलेबी रेस, 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता ,शॉट पुट प्रतियोगिता, टग ऑफ वार , लॉन्ग जंप, हाई जंप और डिस्कस थ्रो इवेंट का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता का आरंभ गुब्बारा उड़ाकर और प्रतिभागियों के द्वारा खेल शपथ लेकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालकों के साथ-साथ बालिकाओं ने भी अपने ऊर्जा और उत्साह का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
**कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं के समूह में टीम ब्लू विजेता रही।
**रनिंग रेस 100 मीटर की दौड़ में बालकों में राजदीप राज और लड़कियों में नमिता पातर ने जीत हासिल की।
**रनिंग रेस 200 मीटर में लड़कों में रिषु राज और लड़कियों में नमिता पातर ने ही फिर से जीत हासिल की।
**जलेबी रेस बालक और बालिकाओं के बीच संयुक्त रूप से किया गया था जिसमें गोपाल और सुमन डे विजेता रहे।
**शॉट पुट का आयोजन लड़कों के लिए किया गया था जिसमें विकास भगत विजेता रहे और लड़कियों में मंजरी विजेता रही ।
**टग आफ वार में टीम बी ने जीत हासिल की ।
**लॉन्ग जंप बॉयज ग्रुप में विजय कुमार मेहता और लड़कियों के ग्रुप में नमिता पातर ने जीत हासिल की।
**डिस्कस थ्रो में बालकों के समूह में गोपाल दास और लड़कियों के समूह में नागेश्री पूर्ति ने जीत हासिल की।
कॉलेज के सचिव गौरव कुमार बचन और सभी फैकल्टी के द्वारा प्रतिभागियों को मोमेंटो, मैडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपने वक्तव्य में सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ और सक्रिय रहता है इसलिए महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए इनडोर और आउटडोर खेल सामग्री की पूरी व्यवस्था है। कॉलेज के चेयरमैन रामबचन जी ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
इस प्रतियोगिता को सुचारु रुप से संपन्न कराने में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
साथ ही इस इवेंट को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद, लेक्चरर रश्मि लुगून, लेक्चरर अमृता सुरेन, लेक्चरर मंजू गगराई, लेक्चरर बबीता कुमारी , नर्सिंग ट्यूटर बसंती , नर्सिंग ट्यूटर पूजा लोहार , लेक्चरर राधेश्याम, नर्सिंग ट्यूटर नमानि भुइंया , नर्सिंग ट्यूटर मोनीषा , नर्सिंग ट्यूटर रसाली ,असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी , असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार, लेक्चरर मनीषा का भी सराहनीय योगदान रहा।