लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचन के निमित्त अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले प्रचार प्रसार के मद्देनजर विभिन्न साधनों की अनुमति हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चुनाव प्रचार हेतु वाहनों के अनुमति, चुनावी रैली की अनुमति, चुनावी सभा, रोड शो, लाउडस्पीकर, हेलीकॉप्टर की अनुमति हेतु सुविधा पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन; तकनीकी समस्या आने पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी करेंगे समस्या का निष्पादन
आज दिनांक 19.03.2024 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन एवं अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न साधनों की अनुमति देने के निमित्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद कुमार के द्वारा चुनाव प्रचार हेतु वाहनों के अनुमति, चुनावी रैली की अनुमति, चुनावी सभा, रोड शो, लाउडस्पीकर, हेलीकॉप्टर की अनुमति प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान पी.पी.टी. के माध्यम से अनुमति देने के मार्गदर्शक सिद्धांतों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु *”सुविधा ऑनलाईन आवेदन पोर्टल”* विकसित किया गया है। जिसमें अभ्यर्थी *सुविधा एप* के माध्यम से अपना अकाउंट बनके ऑनलाईन अनुमति हेतु नियमानुसार आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के कर्मी द्वारा सुविधा एप्प वेबपोर्टल का डेमो प्रदर्शन के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
वहीं बताया गया कि सुविधा पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के निष्पादन हेतु जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी से संपर्क करेंगे, ताकि उक्त तकनीकी समस्या का ससमय निष्पादन हो सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गोड्डा, अपर समाहर्ता गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा, सिविल सर्जन, गोड्डा, जिला परिवहन सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल/भवन प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल, अग्निशामक पदाधिकारी, गोड्डा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।