घटना स्थल पर स्वान दस्ता की पहूची टीम।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: सोमवार की बीती रात थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के धुसहा टोला स्थित वार्ड 6 निवासी बमबम कुमार सिंह के घर की खिड़की के माध्यम से चोर घर में घुस गया तथा पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे ढाई तीन भर सोना,बारह भरी चांदी तथा सैमसंग कम्पनी का एक स्मार्ट मोबाइल फोन चोरों ने चोरी कर लीं। इस मामले में बमबम सिंह की पत्नी चिंटू देवी ने थाना में एक आवेदन भी दिया है ,वहीं उसी टोला निवासी मुहम्मद इशराफिल पिता मुहम्मद ज़लील के घर से चोरों ने 500 रुपए पर हाथ साफ किया तथा रंजीत साह पिता रामकैलाश साह के घर से चोरों ने एम्प्लीफायर चोरी कर ली, लेकिन घर के आसपास ही फेक कर फरार हो गया, जो सुबह में रंजीत साह को मिल गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्ष पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन तथा चोरों की पहचान करने में जुट गए।