जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रचार सामग्रियों के अनुमोदन हेतु जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) गठित*
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी विभिन्न अनुदेशों से कराया गया अवगत
आज दिनांक 18.03.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि 16 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव तिथि की घोषणा के बाद ही संपूर्ण जामताड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। ऐसे में उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों व परिसरों से वॉल राइटिंग, पोस्टर्स बैनर्स आदि को हटाना अनिवार्य है। इसके साथ ही 48 घंटे के भीतर अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि स्थानों से भी राजनीतिक पोस्टर बैनर झंडा कटआउट वगैरह को भी हटाया जाना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे निर्वाचन अवधि के दौरान आधिकारिक वाहनों के दुरुपयोग पर पूर्ण रूप से बैन रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान समाचार पत्र, टीवी चैनल, लोकल केबल टीवी, सोशल मीडिया आदि में समाचारों पर निगरानी रखी जा रही है, कोई भी फेक या पेड न्यूज मीडिया में नहीं आनी चाहिए। कोई भी संचार माध्यम भ्रामक समाचार प्रसारित करता है, तो चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रचार सामग्रियों के अनुमोदन हेतु जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) के बारे में बताया साथ ही राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों के द्वारा प्राप्त अनुमति लेने के प्रावधानों से भी अवगत कराया। इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग की विस्तृत गाइडलाइन तथा विभिन्न प्रकार के अनुमतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सी विजिल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल पूर्ण रूप से करेगा। सी विजिल ऐप भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है। जो नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है। नागरिक इस ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन द्वारा कर सकते है।
आयोग की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान व्यय करने वाली सामग्री की दरें तय कर दी गई है। पार्टी के द्वारा विभिन्न समग्रियों वहीं प्रत्याशी द्वारा होने वाले सभी का व्यय उसके चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के द्वारा खर्च किए जाने के बारे में बताया।
इसके अलावा राजनीति दलों के प्रतिनिधियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उनसे आवश्यक सहयोग हेतु अपील किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती ममता मरांडी के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित थे।