अयोध्या राम मंदिर मे प्रभु राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देश भर मे दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जमशेदपुर शहर मे भी दीपोत्सव का अद्भुत दृश्य नजर आया, साकची स्थित हनुमान मंदिर मे भी इस दौरान दीपोत्सव का आयोजन किया गया.
सनातन उत्सव समिति के द्वारा इसका आयोजन किया गया था जहाँ सैकड़ों की संख्या मे राम भक्त एकत्र होकर दीपोत्सव मनाते नजर आये, 11 हजार दीपों की माला यहाँ सजाई गई थी, जहाँ आकर्षक आतिशबाजी कर सभी ने अपने खुशी का इज़हार भी किया. चारों तरफ केवल राम का नाम ही गूंज रहा था, समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह ने बताया की हमारे पूर्वजों ने वर्षो वर्ष से जो सपना संजोया था आज वह हकीकत मे साकार हुआ है, अब देश भर मे राम का नाम गूंजेगा.
अयोध्या राम मंदिर मे प्रभु राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देश भर मे दीपोत्सव मनाया जा रहा है
Previous Article500 वर्ष बाद देश के लिए ऐतिहासिक दिन आज
Next Article श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर