आज दिनांक दिनांक 13 अप्रैल 2023 को सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक माननीय सांसद सह सदस्य दुमका श्री सुनील सोरेन, माननीय विधायक जामताड़ा सह सदस्य डॉ इरफान अंसारी, माननीय विधायक सारठ सह सदस्य श्री रणधीर सिंह,माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा रानी सोरेन, माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम की उपस्थिति में बैठक किया गया।*
*बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के द्वारा जामताड़ा जिला के प्रारंभिक विद्यालयों हेतु स्वीकृत एवं आवंटित इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों को छात्र संख्या के अनुपात में संवितरण किया गया।