पोलियो दिवस पर कुंडहित उप-प्रमुख नसीबुल खान ने अपने हाथों बच्चों को पिलाया पोलियो की खुराक
जामताड़ा: पोलियो दिवस के अवसर पर कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमपुर गांव में उप-प्रमुख नसीबुल खान उर्फ अमीम ने छोटे-छोटे बच्चे को अपने हाथों से पोलियो की खुराक दिया।मौके पर उप-प्रमुख ने सभी गार्जियंस को अपने-अपने बच्चों पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह बच्चों के लिए काफी लाभकारी है। विभिन्न प्रकार के बिमारियों से बच्चे निजात पाएंगे। इसलिए पोलियो की खुराक जब भी आपके बच्चों की बारी रहे तो अवश्य पिलाएं। मौके पर सहिया तामेन बीवी भी मौजूद थीं।