निजाम खान के साथ पढ़े स्पेशल रिपोर्ट
जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देश पर जिले के मीहिजाम थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में आदर्श थाना प्रभारी भास्कर झा ने योगदान दिया।मौके पर श्री झा ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगाम लगाना ,क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही यह भी कहा कि पब्लिक से उनका शुरू से मधुर संबंध रहा है, मीहिजाम थाना क्षेत्र के वासीयों से भी मधुर संबंध रहेगा और क्षेत्र की जनताओं की समस्याओं का हर संभव समाधान करने का प्रयास रहेगा। श्री झा ने कहा कि थाना क्षेत्र के जनता को अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप उन्हें सूचित करें ,24 घंटा जनता की सेवा में तत्पर रहने का काम किया जाएगा।
आदर्श थाना प्रभारी के रूप में जाने जाते हैं भास्कर झा
भास्कर झा एक आदर्श थाना प्रभारी के रूप में अपना पहचान बना लिया हैं। पब्लिक के दिल में अपना घर बना लिया है। पुलिस पब्लिक में जो संबंध होनी चाहिए वह संबंध को बखूबी बरकरार रखने में भास्कर झा ने बखूबी निभाते है।भास्कर झा जिले के कर्माटांड़ थाना, बागडेहरी थाना, बिंदापाथर थाना में अपनी सेवा दे चुके हैं ।अब मीहिजाम थाना में अपनी सेवा देंगे। बागडेहरी थाना क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में बखूबी अपनी भूमिका निभाया है।कुल मिलाकर यह कहा जाए कि भास्कर झा अब तक जहां-जहां भी रहे हैं पब्लिक के दिल में राज कर चुके हैं। किसी प्रकार का कोई शिकायत पब्लिक द्वारा श्री झा के खिलाफ आज तक सामने नहीं आया है।
आदर्श थाना प्रभारी भास्कर झा के जबान में है अद्भुत शक्तियां
भास्कर झा में एक गुण सबसे ज्यादा देखी जाती है कि वह अपनी मीठी ज़बान से दबंग व्यक्ति को भी सरल व्यक्ति क्षण भर में बना लेता है या यूं कहे कि क्रिमिनल को सिर्फ अपनी भाषा से यह बोल दे कि आप क्राइम ना करें तो उनके आवाज में वह अद्भुत शक्तियां है कि क्रिमिनल क्राइम करने तक भी छोड़ देता है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बागडेहरी थाना क्षेत्र में कई दबंग व्यक्तियों को अपनी मीठी आवाज से सरल स्वभाव के बनाने में उन्हें क्षण भर का भी समय नहीं लगा है।यहीं नहीं थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अगर लोगों की समस्या होती थी तो उसका समाधान करने में क्षण भर का भी उन्हें समय नहीं लगता था।सिर्फ अपनी मीठी ज़बान से लोगों की समस्याओं का समाधान क्षण भर में कर देता है।