बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को जल्द करें निलंबित ,नहीं तो हजारों समर्थकों के साथ होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन: विथिका झा
जामताड़ा: भाजपा की जुझारू,कर्मठ नेत्री सह समाजसेवी विधिक झा ने मीडिया से बात करते हुए कही कि इन दिनों बागडेहरी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। इस पर कोई अंकुश स्थानीय पुलिस की नहीं लग रही है ।बल्कि यूं कहे कि स्थानीय पुलिस यानी कि बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा खुलेआम अवैध कारोबार को कराया जा रहा है। जिससे उनको मोटी रकम की प्राप्ति हो रही है। रोजाना लगभग सैकड़ो की संख्या में बाइक से कोयला तस्कर कोयले की खुलेआम दिन के उजाले में कोयले की ढुलाई करते हैं।कहीं कि यही यहीं नहीं बल्कि रोजाना सैकड़ो की संख्या में आश्रम चक मुड़ाबेड़िया होते हुए अवैध रूप से भैंसा गाड़ी से कोयले को बंगाल में खपाया जाता है।जिस पर थाना प्रभारी द्वारा किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगाया जाता है। खुलेआम लकड़ी तस्करी, बालू तस्करी,पशु तस्करी होती है।यही नहीं थाना क्षेत्र में इन दोनों साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहा है।जिससे समाज के युवा गलत राह की ओर भटक रहे हैं।साइबर क्रिमिनल्स द्वारा थाना प्रभारी को मोटी रकम फिक्स्ड के तौर पर देता है।थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब कारोबार चलता है।कभी कभार कार्करवाई होती भी है तो नाम मात्र।कम मात्रा में शराब दिखाया जाता है।शराब कारोबारी को छोड़ दिया जाता है और बताया जाता है कि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गया।जबकि पूरा मामला स्क्रिप्टेड होता है यानी पूरा प्लान थाना प्रभारी का बना बनाया हुआ रहता है। क्योंकि इससे थाना प्रभारी को जेब की भरपाई होती है। कही कि कुल मिलाकर देखा जाए तो जब से बागडेहरी थाना में थाना प्रभारी के रूप में अरविंद कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया है तभी से थाना क्षेत्र में दिन-ब-दिन अवैध रूप से अवैध कारोबार को माफिया व तस्कर द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। यही नहीं बीते दिनों राष्ट्र संवाद के बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी पत्रकार निजाम खान के साथ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने जिस तरह से बदसलूकी किया, जिसकी घोर निंदा करने से भी कमी महसूस की जाएगी । पब्लिक से थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ठीक से पेश नहीं आते हैं।बूरा वर्ताव करते हैं। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से कार्रवाई करने के लिए मांग की गई है।थाना प्रभारी पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।जल्द से जल्द थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया गया तो बहुत जल्द थाना के समक्ष धरना तथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।ऐसे में भी थाना प्रभारी निलंबित नहीं हुआ तो एसपी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और अगर ऐसे में भी थाना प्रभारी निलंबित नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
फोटो: वीथिका झा ,भाजपा नेत्री।