उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति एवं डिस्ट्रिक्ट इंडेमनिटी सब कमिटी की बैठक संपन्न
आज दिनांक 27.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति एवं डिस्ट्रिक्ट इंडेमनिटी सब कमिटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति, डिस्ट्रिक्ट इंडेमनिटी सब कमिटी एवं जिला गुणवत्ता टीम, सदर अस्पताल का संशोधन एवं पुनर्गठन हेतु उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव पर विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान डिस्ट्रिक फैमिली प्लानिंग सब कमिटी, क्वालिटी एशुरेंस कमिटी, जिला अंतर्गत सरकारी संस्थानों में पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण एवं मूर्च्छक हेतु चिकित्सा पदाधिकारियों को नए सिरे से सूचीबद्ध हेतु प्रस्ताव, निजी मान्यता प्राप्त क्लिनिक में पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण ऑपरेशन हेतु चिकित्सक नामित करने हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर विमर्श किया गया।
वहीं बैठक में पूर्व में मूर्च्छक के कमी के मद्देनजर नए मूर्च्छक की उपलब्धता तक जिस संस्थान में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी ऑपरेशन करने हेतु वहां के उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मूर्च्छक का कार्य लिए जाने के पारित आदेश को वर्तमान में यथावत रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।