जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के लगातार कार्रवाई से अब अवैध कारोबारीयों का नींद हराम हो गया है
जामताड़ा: अब जामताड़ा जिला के अवैध कारोबारीयों का नींद हराम हो गया है।क्योंकि जामताड़ा जिला के एसपी अनीमेश नैथानी लगातार अवैध कारोबार पर कार्यवाही पर कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में अब जामताड़ा जिला के अवैध कारोबारीयों पर पूर्ण रूप से नकेल कसते दिखाई दे रहा है।जिसका ताजा उदाहरण जिले के नाला थाना क्षेत्र के कास्ता से अवैध रूप से बेच रहे अवैध शराब कारोबारी आयन बाउरी के घर पर छापामारी कर अवैध शराब को जप्त कर लिया गया है। कारोबारीयों के विरुद्ध थाना में प्राथमिक भी दर्ज कर ली गई है।बताते चले जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी जामताड़ा में पदाभार ग्रहण करते ही अवैध कारोबार पर लगातार नकेल कसते दिखाई देना कहीं ना कहीं इस बात का भी संकेत है कि अब जामताड़ा जिला में अवैध कारोबार व अपराध को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है।बताते चलें नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर टीम गठित कर रात में छापामारी की गई ।छापामारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के कास्ता से अवैध रूप से बेच रहे शराब कारोबारी के घर पर छापामारी कर शराब जप्त किया गया ।हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी रफू चक्कर हो गया । थाना प्रभारी श्री मुंडा ने कहा की चार बोतल बियर,चार बोतल मैकडॉनल्ड’एस नंबर वन तथा सात बोतल देशी शराब जप्त किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले कल दिन में भी देखा गया कि बागडेहरी थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब कारोबारी के दुकान पर छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब जप्त किया गया। ऐसे में इस तरह की लगातार कार्रवाई को देखते हुए कहीं ना कहीं इस बात की ओर संकेत देता है कि अब जामताड़ा जिला में अवैध धंधों पर लगाम लगेगा तथा जामताड़ा जिला शांति का वातावरण रहेगा । हालांकि छीटपुट घटनाओं को छोड़कर जामताड़ा जिला शांति का वातावरण रहा है । इस तरह की कार्रवाई से अब जामताड़ा जिला में छीटपुट घटनाएं भी शायद नहीं घटेगी।