सरायकेला मंडल कारा में आधी रात छापेमारी, तीन घंटे की जांच में नहीं मिला आपत्तिजनक सामान: SP
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गुरुवार आधी रात को एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर गठित एक टीम ने मंडल कारा सरायकेला में दबिश दी. इसमें दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी सहित दर्जन भर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. रात करीब 11:30 बजे टीम ने जेल में प्रवेश किया और करीब 1:25 बजे सभी बाहर निकले. करीब तीन घंटे चले कार्रवाई के दौरान कैदियों एक- एक वार्ड की सघन तलाशी लेने के बाद पूरी टीम बाहर निकल गयी. इस दौरान टीम ने कुछ भी आपत्तिजनक समान भी बरामद नहीं किए हैं. फोन पर जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि यह एक रूटीन जांच थी. जांच के दौरान जेल के अंदर सब कुछ सामान्य पाया गया. किसी तरह के गैरकानूनी गतिविधि जेल के अंदर संचालित होने के प्रमाण नहीं पाए गए. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.