लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को आंध्रप्रदेश में दो मौतों, महाराष्ट्र में IED ब्लास्ट, EVM में गड़बड़ी और मतदाता सूची से वोटरों के नाम गायब होने की शिकायतों के बीच संपन्न हुआ. वहीं कई जगहों से उंगली पर लगने वाली इंक के मिटने की खबरें भी सामने आईं.
देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई. चुनाव सात चरणों में पूरे होने हैं और आखिरी चरण के मतदान 19 मई को होने हैं
पहले चरण की वोटिंग के दौरान आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से हिंसा की खबरें सामने आईं. वहीं तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रशासनिक और अन्य खामियों को लेकर सवाल उठाए.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ संपन्न हो रहे हैं. यहां की सभी 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को एक ही चरण में वोटिंग पूरी हुई. यहां अनंतपुरम जिले के ताड़ीपत्री विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में टीडीपी और वायएसआर कांग्रेस से कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में दोनों पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता मारे गए. टीडीपी कार्यकर्ता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए नायडू ने वायएसआर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है. वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी और विधायक जेसी प्रभाकर रेड्डी ने वीरापुरम गांव में वोटिंग की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की.
राज्य के अन्य हिस्सों में भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. दोनों दलों के समर्थकों ने कथित तौर पर एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की. वहीं कड़प जिले और गुंटूर जिले से तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आईं. वहीं, गुंटाकाल में जन सेना पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता को ईवीएम में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनकी पार्टी का निशान ठीक तरीके से प्रिंट नहीं किया गया था.
वहीं वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने एक पोलिंग स्टेशन के पास आईईडी ब्लास्ट कर दिया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर भी गुरुवार को वोटिंग हुई. यहां के बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. वहीं नारायणपुर में गुरुवार सुबह नक्सलियों ने एक आईईडी को डिफ्यूज किया. यहां भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यूपी के कैराना में कुछ लोग वोटर आईडी कार्ड के बिना मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें हटाने के लिए बीएसएफ के एक जवान को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
चुनाव के दौरान कई लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की शिकायत भी की. बिजनेस वुमन किरण मजूमदार शॉ की मां का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब था. उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी मां की वोटर आईडी डिलीट कर दी. वजह बताई गई कि खबर थी कि वह अब उस पते पर नहीं रहती हैं. इससे वह बेहद दुखी हैं, वह पिछले 19 साल से उसी पते पर रह रही हैं.”
वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने आरोप लगाया कि वर्दीधारी जवानों ने लोगों पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दबाव डाला और कई जगहों पर ईवीएम ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे थे. वहीं खबर थी कि जम्मू के पूंछ इलाके में कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा था. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक वीडियो शेयकर किया जिसमें कथित तौर पर बीएसएफ के जवानों द्वारा बीजेपी के लिए वोट करने का दबाव बनाने के बाद लोग बीजेपी के विरोध में नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
नेशनल कॉनफ्रेंस के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष दविंदर सिंह राणा ने आरोप लगाया कि पूंछ के अरई मल्का इलाके में एक वर्दीधारी अधिकारी वोटरों से बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहा था. राणा ने बताया कि वोटरों की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त अधिकारी को वहां से हटा लिया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पूंछ इलाके के एक चुनाव अधिकारी का वीडियो शेयर किया जिसमें वह ईवीएम के बटन में खराबी के बारे में बताते दिख रहे हैं.