करोड़ों रुपए की लागत से बना नवनिर्मित जंक्शन पर सुविधा का अभाव, यात्री परेशान।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : – सोनपुर मंडल अंतर्गत नवनिर्मित बछवाड़ा जंक्शन करोड़ों रुपए की लागत से बना है। लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित जंक्शन सुविधाओं के अभाव में व्यर्थ साबित हो रहा है। सफर कर रहे रानी दो पंचायत के सरपंच अशोक यादव,जितेंद्र कुमार,पंकज कुमार,राहुल कुमार,निशा भारती,अनन्या कुमारी,सोमवती देवी,पार्वती देवी समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि बछवाड़ा जंक्शन का कायाकल्प हुआ। परंतु यात्रियों से जुड़ी हुई सुविधाओं पर रेल विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
उन्होंने दुख बयां करते हुए कहा कि एक तरफ गर्मी की मार पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ पानी ढूंढने के लिए प्लेटफार्म के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता है। सबसे बड़ी दुविधा यह है कि प्लेटफार्म पर शौचालय के अभाव में महिलाओं को खुले में शौच के लिए विवश होना पड़ता है। साथ ही कई ट्रेनों को नहीं चलाए जाने से यात्री सड़क एवं अन्य सुविधाओं के सहारे यात्रा कर रहे हैं। वही पश्चिमी दिशा की ओर से आने वाले यात्रियों को टिकट के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है।
क्योंकि पश्चिमी दिशा स्थित टिकट काउंटर कभी खुला तो कभी बंद रहता है। जिसके कारण यात्रियों को कई फजीहतो से गुजरना पड़ता है। कई दफा स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,बुद्धिजीवियों द्वारा यात्रियों की समस्या पर आवाज उठाया गया। जिसके बाद कुछ समस्याओं पर ध्यान दिया गया लेकिन रेल विभाग के द्वारा मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया।