कर्नाटक. हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में आज सुबह के वक्त मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिसमें दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. सभी पीडि़त शिवमोगा के थे और देवी यल्लमा की पूजा करके बेलगावी के सवादट्टी से लौट रहे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस चालक को गाड़ी चलाते वक्त नींद का झोका आया है जिससे दुर्घटना हुई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मिनी बस से तीर्थ यात्री चिंचोली मायाम्मा देवस्थान से शिवमोग्गा जिले में अपने पैतृक गांव येमेहट्टी जाने बस से रवाना हुए, मिनी बस जब हावेरी बायपास से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सभी को मिनी बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो यात्रियों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. हादसे में नागेश, विशालाक्षी, आदर्श, अर्पिता, परशुराम, भाग्य, पुण्या, मानसा, रूपा, सुभद्रा बाई, मंजुला बाई व मंजुला सहित अन्य की मौत हो गई. सभी लोग शिवमोग्गा के रहने वाले थे.