कल्पना सोरेन ने दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, 31 मार्च को विपक्ष की महारैली में होंगी शामिल
नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से शनिवार को मुलाकात की। बता दें, हेमंत सोरेन को भी ईडी ने एक घोटाला मामले में कस्टडी में लिया है। वहीं सीएम केजरीवाल भी दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में हैं।
कल्पना सोरेन दिल्ली में सीएम आवास पर पहुंचकर सुनीता केजरीवाल से मिली। दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे का स्वागत किया। बता दें, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली होनेवाली है। इसमें शिरकत करने के लिए विपक्षी दलों के तमाम नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं।
सुनीता के पॉलिटिकल एंट्री के लग रहे कयास
वहीं विश्लेषकों का मानना है कि जिस तरह से झारखंड में पति के जेल में जाने के बाद कल्पना सोरेन ने पार्टी की बागडोर संभाल ली है, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी केजरीवाल के कस्टडी में जाने के बाद पार्टी की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। सुनीता बीते दिनों लगातार प्रेस में बयान जारी कर रही हैं। इससे उनके पाॉलिटिकल एंट्री के कयास लग रहे हैं।