जमशेदपुर में कचहरी भोलेनाथ शंकर बाबा मंदिर का स्थापना दिवस पर कलश यात्रा और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
जमशेदपुर: 31 दिसंबर को साकची कोर्ट परिसर स्थित कचहरी भोलेनाथ शंकर बाबा मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह के समय कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा परिसर से शुरू होकर स्वर्णरेखा नदी तक पहुंची, जहां महिलाओं ने नदी से पवित्र जल भरकर कचहरी बाबा मंदिर की ओर पैदल यात्रा की।
कलश यात्रा का यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के बीच विशेष उत्साह और श्रद्धा का कारण बना। जैसे ही महिलाएं जल लेकर मंदिर पहुंचीं, वहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण फैल गया। इस आयोजन के बाद, 24 घंटे का हरि कीर्तन आरंभ हुआ, जो रात 12 बजे तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने कीर्तन में भाग लेकर भगवान की महिमा का गान किया।
इसके साथ ही, कचहरी बाबा मंदिर में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे यह आयोजन और भी पवित्र और यादगार बन गया।
इस धार्मिक उत्सव ने न केवल श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि स्थानीय समाज में भी एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित किया।